आखिरकार सलमान ने मंजूर किया ‘पति’ बनना, करीबी निर्देशक ने किया पूरी खबर का खुलासा

करोड़ों दिलों की धड़कन सलमान खान पति बनने जा रहे हैं। खबर सुनकर लाखों युवतियों के दिल टूट सकते हैं, लेकिन गनीमत यही है कि ये काम वह निजी जिंदगी में नहीं बल्कि बड़े परदे पर करने जा रहे हैं। सलमान की बतौर हीरो पहली फिल्म मैंने प्यार किया बनाने वाले सूरज बड़जात्या ने सलमान की अगली फिल्म की कहानी और किरदार फाइनल कर लिए हैं। इस फिल्म का एलान जल्द होने वाला है।


हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लंबे असरे से सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश की बतौर निर्देशक सलमान के साथ बोहनी करने की चर्चा चलती रही है। लेकिन, अमर उजाला के साथ एक एक्सक्लूसिव मुलाकात में सूरज ने कहा कि उनके बेटे नहीं बल्कि वह खुद ही सलमान को लेकर अगली फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में सलमान पहली बार पूरी कहानी में एक संस्कारी पति का किरदार निभाते नजर आएंगे।


सूरज बताते हैं, 'सलमान के साथ बनने वाली इस फिल्म की पटकथा पर मैं अभी काम कर रहा हूं। अभी हमने इसका नाम और तारीख तय नहीं किए हैं, लेकिन यह घोषणा हम बहुत ही जल्द करेंगे। सलमान के अलावा बाकी के कलाकारों को भी अभी फाइनल नहीं किया गया है।


सलमान के किरदार के बारे में बताते हुए निर्देशक सूरज बड़जात्या कहते हैं, 'अभी तक आपने सलमान खान के कई रूप पर्दे पर देखे हैं, लेकिन इस फिल्म के सलमान को आप उनके करियर में पहली बार पूरी तरह से एक पति के रूप में देखेंगे। यह पहला मौका होगा जब आपका परिचय सलमान की इस प्रतिभा से होगा। बहुत ही जल्द हम फिल्म से जुड़े सभी तथ्यों की घोषणा करेंगे।'


इसी बातचीत में सूरज ने सलमान की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि वह सलमान को तीन दशकों से ज्यादा वक्त से जानते हैं, लेकिन तब से अब तक सलमान में एक इंसान के रूप में कोई बदलाव नहीं आया। वह कहते हैं, 'सलमान मैंने प्यार किया के वक्त भी वैसे ही थे, जैसे वह प्रेम रतन धन पायो के वक्त थे। वह बहुत ही अच्छे व्यक्ति हैं।' फिल्म मैंने प्यार किया में सलमान के किरदार का नाम प्रेम था और ये नाम सलमान के साथ ऐसा चिपका कि अब तक वह 15 फिल्मों में प्रेम बन चुके हैं।