समधन को यादकर भर आईं अमिताभ बच्चन की आंखें, जया बच्चन और श्वेता नंदा ने पोंछे आंसू

राजकपूर की बेटी और अमिताभ बच्चन की समधन ऋतु नंदा का 14 जनवरी को निधन हो गया। ऋतु नंदा को कैंसर था और वो 71 साल की थीं। उनके निधन से कपूर और बच्चन परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार को ऋतु नंदा की याद में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। 


ऋतु नंदा की प्रार्थना सभा में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, श्वेता नंदा, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, बबिता कपूर, राजीव कपूर, रीमा जैन, मनोज जैन और नव्या नंदा सहित कई बड़ी हस्तियां नजर आईं थीं। इस दौरान अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर ने एक भावुक स्पीच भी दी।


इस मौके पर समधन को याद करते हुए अमिताभ बच्चन की आंखें भर आईं। जया बच्चन और श्वेता नंदा भी खुद को नहीं रोक पाईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए। अपनी बहन को खोने का दुख ऋषि कपूर के चेहरे पर साफ दिख रहा था। वो सभा में सिर झुकाए बैठे रहे। विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम से इस प्रार्थन सभा के दो वीडियो शेयर किए हैं।


ऋतु नंदा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा था, 'एक आदर्श बेटी, एक आदर्श बहन, एक आदर्श पत्नी, एक आदर्श मां, एक आदर्श भाभी, एक आदर्श सास और एक आदर्श दोस्त, हमें एक ऐसी दूरी पर छोड़ गईं जिसे हम पूरा नहीं कर सकते।' 


ऋतु नंदा ने साल 1969 में प्रतिष्ठित सुरक्षा एजेंसी एस्कॉट ग्रुप के मालिक राजन नंदा से शादी की थी। बता दें कि, अगस्त 2018 में श्वेता बच्चन के ससुर यानी ऋतु नंदा के पति राजन नंदा का निधन हुआ था।