नेरवा चारणान गांव में धार्मिक महोत्सव 25 से

श्री रूखड़िया बालाजी धाम नेरवा चारणान में संत नारायणदास महाराज के सान्निध्य में सात दिवसीय अखण्ड श्रीहरि नाम संकीर्तन का आयोजन 25 दिसम्बर से होगा। मोहनलाल राठी ने बताया कि आसपास के कई गोभक्त इसमें भाग लेंगे। स्वामी नारायण प्रवचन देंगे।