जन जागरूकता एवं वातावरण निर्माण के लिए एक स्टीकर का विमोचन किया गया

स्थानीय न्यायालय परिसर में विधिक जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत न्यायिक अधिकारियों ने स्टीकर का विमोचन किया। विमोचन में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (द्वितीय)पवन कुमार वर्मा, एसीजेएम नरेंद्र खत्री,न्यायिक मजिस्ट्रेट विजयश्री रावत, बार संघ सचिव ओमप्रकाश सुथार,वरिष्ठ अधिवक्ता जसवंत सिंह आर्य,खूबचंद चाचाण एवं अनिश सर्राफ ने सयुक्त रूप से किया। सवेरियन रफीक चौहान ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हम घर घर में स्वय से शुरुआत करते हुए पूरे शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्टीकर के माध्यम जनजागरण एवं वातावरण निर्माण करना चाहते हैं जिस हेतु प्रोजेक्ट प्रभारी बसंत भोजक के साथ टीम सवेरा इस कार्य को पूर्ण करेगी। एडीजे पवन कुमार वर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि एकल उपयोग प्लास्टिक मानव जीवन के लिए घातक है तथा स्वप्रेरना से हमे आगे बढ़ते हुए सर्व प्रथम न्यायालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त करने का प्रयास करना है इस हेतु विगत 2 अक्तूबर से इस पर कार्य जारी है एवं सभी के सहयोग से आने वाले समय में न्यायालय परिसर अन्य विभागों के लिए अनुकरणीय बने। इस हेतु बार संघ के साथ सभी कर्मचारी गण साथ मिलकर कार्य करे।इस अवसर पर  व्यापार संघ के अध्यक्ष अनिल कड़वासरा सवेरियन भूषण दधिच,बजरंग स्वामी,गुरप्रीत चहल,आनद बिजारणियां,सवाई सिंह भाटी,मुरलीधर छींपा,प्रेम वर्मा,राजन शर्मा,नदीम चौहान,रवि सहारन, सी आर भार्गव एवं पार्षद मुस्ताक खान सहित अनेक अधिवक्ता एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।