हनुमानगढ़ कांग्रेस जिलाध्ययक्ष के सी बिश्नोई ने बताया कि क नगर परिषद हनुमानगढ़ के लिए 55 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति तथा जिला प्रभारी शिक्षा राज्यमंत्री माननीय गोविंद सिंह जी डोटासरा एवं स्थानीय विधायक श्री विनोद कुमार जी की सहमति से 55 सीटों के लिए कर दी गई है।
वार्ड नंबर 1 से श्री गणेश राज बंसल
वार्ड नंबर 3 से श्री मोहनलाल वार्ड नंबर 5 से श्री अब्दुल हाफिज 6 से कलावती सात से गुरदीप सिंह 8 से सुमित रिणवा,
9 से मदन लाल
दस से सुलोचना देवी
11 से मोहम्मद रिजवान 12 से तरुण विजय
13 से परविंदर
14 से मंजू
15 से श्रीमती गंगा देवी 16 से शिवानी मीणा
17 से नंदू गुर्जर
19 से संतोष रानी
20 से श्रीमती मलकीत कौर
21 से अर्चित
22 से राजेंद्र कुमार
24 से शेर सिंह
25 से लीलाधर पारीक
26 से मनोज कुमार
27 से राहुल नगर
28 से अनिल कुमार
29 से सुशीला
30 से नसरीन खानम
31 से प्रमिला सोनी
32 से अनीता
33 से प्रमोदकुमार
34 से विजेंद्र कुमार
35 अनिल कुमार
36 से सुरेंद्र कुमार, 37 से दीनदयाल ,
38 से राजकुमार तथा वार्ड नंबर 39 से जाकिर हुसैन
40 से हरिश्चंद्र
41 से प्रेम कुमार
44 से रेखा भार्गव
45 से सुनीता
46 से चाणक्य शर्मा
47 से नीतू रानी ,,
48 से कौर सिंह 49
अंजना
50 से रंजीत कौर
51 से यादवेंद्र कुमार
52 से भगवानी देवी
53 से हेम सिंह
54से दीपक कुमार
55 से हंसराज
56 से विकास
57 से रामादेवी
58 से कुरेशिया बीबी
59 से सुमन रानी और
60 से अशोक कुमार के नाम तय किए गए वार्ड संख्या 2 ,4, 18 23 व 42 से प्रत्याशियों की घोषणा बाद में की जाएगी।
55 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा